यमुना में किसी कुमाता ने बहाया नवजात बच्चा

 डॉ0 एस0 चंद्रा

मथुरा, यमुना नदी में चामुण्डा घाट के पास एक नवजात बच्चा के बहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ।

पुलिस ने यमुना नदी में बह रहे नवजात शिशु को यमुना नदी से निकाला ।

जन्म देने बाली कलयुगी माता में नवजात बच्चे को तशला में रखकर यमुना में बहाया ।

जीवित मिला नवजात, बच्चा एक तसले में रखा हुआ था सफेद स्वाफी में लिपटा हुआ था ।

 पुलिस में शिशु को सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल मथुरा में इलाज हेतु भर्ती कराया ।

 डॉक्टर की टीम जिला अस्पताल में बच्चे का कर रही है स्वास्थ्य परीक्षण ।

टिप्पणियाँ