डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र के महुआतर चौराहे पर बीती रात चोरों ने पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाते हुए दो दुकानों को निशाना बनाया और दोनों दुकानों से लगभग ₹70000 नगदी उड़ा दिये।
मिली जानकारी के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली रोड के महुआतर चौराहे पर चोरों ने शिव मेडिकल स्टोर और शिव शक्ति मिष्ठान भंडार में बीती रात सेंधमारी की। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर खास निवासी डॉ राधेश्याम के पुत्र शिवकुमार शिव मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान चलाते हैं, गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे दुकान बंद कर अपने भाई धनंजय निषाद के साथ घर चले आए। शुक्रवार की सुबह जब धनंजय दुकान पर पहुंचे तो कैश काउंटर से पैसे गायब थे। पैसों के बाबत उन्होंने अपने भाई से पूछताछ की लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने दुकान की छानबीन की तो पिछले हिस्से में दीवाल टूटी हुई देखी तो उन्हें यह समझते देर न लगी की दुकान में चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही शिव शक्ति मिष्ठान भंडार को भी चोरों ने निशाना बनाया, चोरों ने मिष्ठान भंडार के पिछले दरवाजे में लगा ताला काटकर कैश काउंटर से नगदी उड़ा दी। मिष्ठान भंडार के मालिक रामकरण यादव ने बताया कि लाकडाउन की वजह से दुकान पर एक-दो ही कारीगर थे और दूध-पनीर का ही काम चल रहा था, दुकान के काउंटर में कई दिनों के लेन देन का लगभग ₹50000 रखा हुआ था जो गायब है, उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। चौराहे पर एक ही रात दुकानों में चोरी की घटना से लोगों में दहशत है और यह घटना पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।चोरी की घटना के बाबत चिलुआताल थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है, मौके पर पुलिस टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें