माननीय मुख्यमंत्री जी आमजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यापारियों को दुकानों खोलने की अनुमति देने की महती कृपया करें - सिंघानिया

 विश्वदेव सर्राफ


गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया है कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज  को एक पत्र भेज कर मांग की गयी है कि आमजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी  व्यापारियों को  दुकानों  खोलने की अनुमति देने की मांग की है सिंघानिया ने मुख्यमंत्रीजी को पत्र लिखा है कि व्यापारी समाज  राष्ट्र एवं प्रदेश  हीत में सदैव तत्पर रहते हुए तन मन धन से सहयोग करता आ रहा वही शासन एवं प्रशासन के निदेशों का पालन भी हमेशा करता रहा है मौजूदा समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गोरखपुर  समेत पूरे प्रदेश का उद्योग का व्यापार पूरी तरह से त्रस्त है वही दुकानदार भी व्यापार बन्द होने के कारण हताश एवं परेशान है जहां उधोग चल रहें हैं परन्तु मार्केट होटल आदि व्यापारीक प्रतिष्ठान बन्द होने के कारण उधोगो में माल रूक गया है जिससे माल खराब होने का डर व्यापारियों को लग रहा है अगर ऐसा हुआ तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा यही नहीं लाकडाउन होने के कारण  कारोबार बन्द है ऐसी स्थिति में व्यपारी को बिजली का बिल, हाउस टैक्स, कर्मचारियों का वेतन एवं दुकान के अन्य ख़र्चों का भुगतान के साथ बैंक का ब्याज सहित अन्य जरूरी खर्च करने का लोड व्यापारियों पर बढ रहा है बैगेर कारोबार इस खर्च को बहन करना व्यापारी समाज के लिए असम्भव लग रहा हैं मौजूदा समय  शादी विवाह के अलावा अन्य कार्यक्रम  चल रहा है दुकानें बंद होने के कारण शादी वालो के साथ छोटे उधोगो का व्यापार पुन्जी के अभाव में बन्द है क्योंकि उन्हें मार्केट की गुडबिल से उघार मिलता है मार्केट बन्द होने के कारण उधोग बन्द है ऐसे में सभी सामानों जैसे रोजमर्रा वस्तुओं  ज़ेवर, कपड़े एवं अन्य सभी सामनो की दुकानों को खोलना आमजन के साथ व्यापारियों के हीत में सराहनीय कदम होगा  दुकानों के बन्द होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उपरोक्त परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यापारियों का व्यापार चालु करने की अनुमति शीघ्र अती शीघ्र देने की महती कृपया करें  जिससे राजस्व मे भी वृद्धि होगी जो मौजूदा समय  प्रदेश के साथ राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है वही   व्यापारी समाज के साथ आमजन  को उपरोक्त परेशानियों से राहत मिल सकेगी  ।

टिप्पणियाँ