डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : नेपाल और बिहार बार्डर से सटे सोहगीबरवा के थाना क्षेत्र के मटियरवा गांव में ब्लाइंड मर्डर के एक केस का पुलिस ने खुलासा किया है। बोरे में भर कर फेंकी गई युवती की लाश के मामले में छानबीन के दौरान हत्यारोपित के रूप में माता-पिता ही पकड़़े गए है। इसके बाद सोहगीबरवा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
सीओ निचलौल डीके उपाध्याय ने बताया कि चार मई को सोहगीबरवा क्षेत्र के मटियरवा में बोरे में भर कर फेंकी गई एक युवती की लाश बरामद हुई थी। चौकीदार की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवती के सिर पर चोट लगी थी। इसके अलावा गले में निशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट लगने को बताई गई। गले के निशान को मौत के बाद का बताया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सोहगीबरवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
बेटी के अफेयर से नाराज थी मां
विवेचना के दौरान यह जानकारी सामने आई कि युवती का किसी के साथ अफेयर था। घटना वाले दिन मां इसके लिए बेटी को डांट-फटकार लगाई थी। दोनों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद मां ने जामुन के डंडे से बेटी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या दिखाने की हुई थी साजिश
जिस समय मां-बेटी के बीच मारपीट हो रही थी उसी दौरान युवती के पिता भी मौके पर पहुंच गए थे। मां के डंटे से बेटी की मौत देख पति-पत्नी घटना को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके लिए मौत के बाद बेटी की दुपट्टे उसे उसका गला कसा। आत्महत्या दिखाने की कोशिश हुई, लेकिन दोनों शव को छिपाने के लिए उसे बोरे में भरकर घर के पीछे फेंक दिये। छानबीन में सभी साक्ष्य आने के बाद एसओ सोहगीबरवा सुनील कुमार वर्मा, कांस्टेबिल सुरेन्द्र वर्मा, अरविन्द पाल व महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह ने सोमवार को मटियरवा पुलिस के पास हत्यारोपित केशव भारती व उसकी पत्नी फूला को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें