कोविड मरीज़ों के लिये मारवाड़ी युवा मंच शाखा गोरखपुर की अनूठी पहल

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर :  उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिस क्रम में मारवाड़ी युवा मंच शाखा गोरखपुर  विगत काफी दिनों से गोरखपुर जिले में दिन रात समाज के हर वर्ग के लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही है ।

आज मारवाड़ी युवा मंच शाखा गोरखपुर ने 9 फाउंडेशन के सहयोग से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का निशुल्क संचालन प्रारंभ किया है। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया ऑक्सीजन सिलेंडर को पुनः भरवाने में काफी परेशानियां आ रही थी जिसको देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा प्रारंभ की गई है जिससे लोगों की जान भी बचेगी और असुविधा भी नहीं होगी।

 प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश स्तर पर ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध करा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में सभी शाखाएं अपने मंडल में निशुल्क ऑक्सीजन सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं गोरखपुर,पडरौना, फैजाबाद, बरेली,लखनऊ, बहराइच आदि जनपदों में ऑक्सीजन सिलेंडर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधाएं दी जा रही हैं साथ ही रक्तदान एवं प्लाज्मा दान में भी मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बड़ी मात्रा में सहयोग दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश स्तर पर निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम भी चला रही है जिसमें गोरखपुर, पडरौना बनारस फैजाबाद लखनऊ आदि शहरों में दिन रात कोविड मरीजों हेतु सेवा दी जा रही है।

शाखा अध्यक्ष महेश गोपाल गर्ग ने बताया कि ऑक्सीजन सेवा पूर्णतया निशुल्क है तथा एक जमानत राशि लेकर मरीजों को दिया जा रहा है जो की मशीन वापस होने पर पूरा वापस कर दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम संचालित शाखा सचिव अभिषेक पोद्दार के देखरेख में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को संचालित कराने में युवा प्रतीक अग्रवाल, दीपक सर्राफ,आलोक अग्रवाल, नवीन पालीवाल ,संदीप जैन,दुर्गेश बजाज आदि का विशेष सहयोग है।

टिप्पणियाँ