डीजे लदी बोलेरो से दबकर दो मासूमों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डॉ0 एस0 चंद्रा

        बस्ती : कोतवाली क्षेत्र के बरसांव गांव में शुक्रवार की शाम डीजे लदी एक बोलेरो की चपेट में आए दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है। बोलेरो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार बरसाव गांव के उदयशंकर शर्मा की पत्नी अपने छह माह के बेटे और अपने एक रिश्तेदार रामबेलास उर्फ मुन्ना के तीन वर्षीय बेटे को लेकर घर के बाहर निकली थीं। उसी समय डीजे लदी एक बोलेरो घर के सामने से गुजरी। बताया जा रहा है कि चालक रास्ता भटक गया था और अचानक गाड़ी रोक कर बैक करने लगा।

दोनों बच्चे उस वक्त बोलेरो के पीछे ही थे। जिससे दोनों गाड़ी की चपेट में आ गए। जबकि महिला बच गई। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाल मनोज कुमार तिवारी और चौकी प्रभारी पहुंच गए और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ शुरू की। कोतवाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। चालक की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ