समस्याओं से व्यापारी समाज काफी हताश एवं परेशान है , न्याय संगत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए गोरखपुर के व्यापारियों को न्याय दे - सिंघानिया
विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज को एक पत्र भेज कर कहा है की प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 20 शहर के लोगों को अभी भी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में रहने का आदेश हुआ था जिसमें छ जिले में कोरोना पाजिटिव 600 कम होने के कारण जारी बदिशो से बहार होगया। हमारी संस्था के साथ अन्य व्यापारिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश के समस्त व्यापारियों के कारोबार को खोलने की मांग की गयी थी, हमें खुसी है हमारी न्याय संगत मांगों उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को राहत मिलीं है। सिंघानिया ने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में कोरोना टीम की गहन बैठक के बाद प्रदेश में फिलहाल उन 20मे 14 शहरों में कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, जहां पर 600 से अधिक एक्टिव केस अभी भी हैं। इसके साथ ही 61 जिलों में भी नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की शर्त के साथ पांच दिन सुबह सात से शाम के सात बजे तक बाजार खोलने की छूट दी गई है।सिंघानिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं कोरोना एक्टिव केस को दृष्टिगत रखते हुए अभी इसी कारण सरकार जरा सी भी राहत देने के पक्ष में नहीं है जो आमजन के हीत में महत्वपूर्ण है स्वागत योग्य कदम है,परन्तु गोरखपुर जिला महानगर है और पडोसी मित्र देश नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश से भारत के अनेक राज्यों की सीमा मौजूद हैं। यहाँ पर व्यापारियों के माल वाहन के साथ व्यापारियों के साथ आमजन की आवा जाही लगीं रहतीं हैं। गोरखपुर पूर्वांचल की सबसे बड़ी मण्डी होने के कारण पडोसी देश नेपाल के साथ भारत के अनेक राज्यों में प्रति दिन काफी बडा कारोबार होता है, यही नहीं हमारे गोरखपुर में पडोसी देश नेपाल के साथ हमारे भारत के निकटतम राज्य से भी काफी मरीज उतम इलाज के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में यहां की कोरोना महामारी पॉजीटिव की संख्या में बढोतरी सम्भाविक हैं। श्रीमानजी गोरखपुर के व्यापारी समाज राष्ट्र की समस्याओं से हर तरह से सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हुए सहयोग किया करते हैं, छोटे छोटे जिले खुलने के कारण जो कारोबार पूर्वांचल की सबसे बड़ी मण्डी गोरखपुर के व्यापारियों का होता है गोरखपुर लाकडाउन होने के कारण उन खुले हुए जिलो व्यापार पुरी तरह से रुका रहेगा, जिससे वहां के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का व्यापार सुचारू रूप से नहीं हो पायेगा। ऐसे में गोरखपुर महानगर के साथ पडोसी देश नेपाल के साथ भारत के अनेक राज्यों से आने वाले व्यापारीक वाहनों का खड़े का हालटेज जहां व्यापारियों को देना पडेगा। उपरोक्त समस्याओं से व्यापारी समाज काफी हताश एवं परेशान है उपरोक्त न्याय संगत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए गोरखपुर के व्यापारियों को न्याय दे श्रीमानजी जिससे व्यापारी समाज अपने कारोबार को सुचारू रूप से करने के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुईं व्यापारी समस्याओ से राहत पा सकें। व्यापारियों को न्याय दे श्रीमानजी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें