नमाज अपने अपने घरों में अदा करें, कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से करें पालन- एसएसपी

डॉ0 एस0 चंद्रा

             गोरखपुर : कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को देखते हुये प्रदेश सरकार व डीजीपी के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले स्थानों पर कंटेनमेंट जोन में एक से अधिक मरीज मिलने पर कलस्टर घोषित करके उस पर कड़ी निगाह रखी जा जाने का अपने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा की कलस्टर क्षेत्र में  निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति को फल दूध सब्जी दवा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए जिससे कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और वहां निवास करने वाले हर व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए इसका संबंधित अधिकारीगण पूरा ख्याल रखें। वहां रह रहे आम जनमानस को किसी भी प्रकार का असुविधा ना हो इसके लिए हमारी पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तैदी के साथ लगी हुई है क्लस्टर क्षेत्र में दवा सब्जी दूध फल की पर्याप्त व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है इन क्षेत्रों में दवा की दुकानें एमआरपी मूल्य से अधिक  कोई भी दुकानदार नहीं ले सकता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि बहुत आवश्यक ना हो तो अपने घरों पर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करें आगामी ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नमाज अपने अपने घरों पर ही अदा करें शासन प्रशासन का सहयोग करें रोड पर उन्हीं व्यक्तियों को निकलने दिया जा रहा है जिनके यहां शादी ब्याह या अन्य कोई विशेष कार्य है किसी परिवार का सदस्य मरीज या बीमार है अन्यथा किसी अन्य व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है वह भी कोरोना प्रोटोकॉल  का पूर्ण रुप से पालन करते हुए डबल लेयर का मास्क लगाकर ही बाहर निकलने दिया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण महामारी को फैलने से रोका जा सके बेवजह बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ