डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के गौरी बाजार रोड पर स्थित कबिलेसहा मोड़ के पास बीती रात भीषण टक्कर में बारातियों से भरी बोलेरो मिट्टी लदी डम्पर से टकराकर बोलेरो के परखच्चे उड़ गये।हादसे में चालक सहित दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों का उपचार के लिए सीएचसी हाटा भेजा गया।घायलों में दो को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज किया गया रेफर।बोलेरो सवना परसुराम से कसया के पास शिवपुर लंगड़ी (सखवनिया) जा रही थी बारात। रात के अंधेरे में मिट्टी लोड करके जा रही डम्फर बोलेरो से टकराई। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें