चौरी चौरा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी व चैंबर ऑफ कामर्स के वरिष्ट सदस्य भुवनपति निराला ने उत्तर प्रदेश में बिजली दरों मैं बढ़ोतरी के आयोग को बिजली कंपनियों द्वारा द्दिए गए प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इस प्रकार की किसी भी वृद्धि पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
भुवनपति निराला ने कहा कि पिछले लगभग 15 महीनों से व्यापार और उद्योग सामान्य नहीं है इधर सिर्फ फरवरी माह में कुछ दिन व्यापार चला था उसके पश्चात फिर से कोरोना वायरस की लहर ने व्यापार को चौपट कर दिया ऐसी विपरीत परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमत का बढ़ना किसी भी कीमत पर स्वीकार करने योग्य नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस पर रोक लगाएं और उत्तर प्रदेश की जनता को इस अप्रत्याशित महंगाई की मार से बचाएं। निराला ने कहा कि प्रदेश की बिजली कंपनियां उपभोक्ता पर रेगूलेटरी लगाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश नियामक आयोग को भेज चुकी है यदि आयोग इसको मंजूरी दे देता है तो कल यानी 17 मई को बिजली की दरें लगभग 12% तक बढ़ सकती हैं किसी भी कीमत पर स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें