डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर चालान की कार्रवाई की गई है।सीओ खड्डा शिवाजी सिंह ने बताया की रविवार देर शाम खड्डा- पनियहवा मार्ग पर थाना क्षेत्र के अहिरौली बन्धे के पास एस आई रमाशंकर यादव , कां. बाबूलाल चौहान, उमाशंकर यादव, मटरू यादव, प्रेमनरायण वर्मा, प्रमोद सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी तीन अलग- अलग बाइक से तीन लोग खड्डा की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को सामने देखकर तीनो वापस भागने लगे। पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक आरके यादव को मोबाइल पर जानकारी देते हुए पीछा शुरू किया। एसओ ने भी आगे से घेराबंदी कर दिया और तीनो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनो युवकों की पहचान असलम हासमी निवासी कस्बा खड्डा, अर्जुन पटवा निवासी कस्बा खड्डा (अस्थायी पता मंसूर गंज थाना ईदगाह बहराइच) व तीसरे युवक की पहिचान रामू धारिया निवासी कस्बा खड्डा के रूप में हुई। सीओ शिवाजी सिंह ने बताया की पूछताछ में तीनो ने बताया की गोरखपुर शहर, पडरौना एवं खड्डा से होण्डा स्कूटी, पैशन प्रो व होण्डा साइन बाइक चोरी किए हैं। इसे नेपाल बेचने ले जा रहे थे। तीनो के विरुद्ध धारा 379, 411 व 413 मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एस एच ओ आरके यादव ने बताया कि तीनो अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें