मुहीम चलाकर लगवायें 500 पेड़

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर।शाईन संस्था द्वारा 28 मई को एक मुहीम की शुरुआत की गयी जिसके तहत 5 जून तक 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके बाद संस्था से जुड़े वालंटियरो ने वृक्षारोपण करना शुरू कर दिया।संस्था के हर सदस्य ने 5 पेड़ लगाना शुरू कर दिया।इसी कड़ी में जौनपुर से धीरज यादव ने अपने खेत में 50 पेड़ लगाये,सुल्तानपुर से प्रभात जायसवाल ने अपने दोस्तों के साथ 25 पेड़ लगायें,जिला महराजगंज से दीपक यादव नें 12 पेड़ लगायें,प्रयागराज से दिनेश प्रसाद ने 10 पेड़ लगायें, रायबरेली से अमित बाजपाई ने अपने बगीचे में 20 पेड़ लगायें, कानपुर से प्रशंसा सचान नें 6 पेड़ लगायें ।अन्य राज्यों से भी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आंध्रप्रदेश से सुर्या नेल्लोर जी  ने 2 पेड़,तेलंगाना सेमृदुला लप्पन, रवलि कनकिपति, वासू मेदूरी, साई किर्थना ने कुल 15 पेड़ लगायें गयें ।पंजाब से मोहित अबोहार जी ने 5 पेड़ लगायें।दक्षिण अफ्रीका के जाम्बिया में रहने वाले शिवेंद्र त्रिपाठी ने 2 पेड़ लगायें।

           5 जून को टीम के सदस्यों ने गोरखपुर के सुरजकुंड,सुर्यविहार, सुभाषचंद्र बोस नगर, गोरखनाथ,नये गांव में वृक्षारोपण कर 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा किया।मुहीम के सफल होने पर संस्था के अध्यक्ष शमशाद आलम ने अपील किया कि जितने भी लोगों ने पेड़ लगाये वो उनकी देखभाल भी करें और ये मुहीम अभी खत्म नही हुआ हम वृक्षारोपण पूरे साल करते रहेंगे।जब तक पर्यावरण को पूरी तरह हरा भरा न हो जाये।

टिप्पणियाँ