रक्तदान महादान

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर,मारवाड़ी सेवा समिति गोरखपुर द्वारा 13 जून रविवार को वैष्णवी लान,डी एम आवास के सामने, सिविल लाइंस पर सुबह 10:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है कोरोना संक्रमण के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए समाज के सभी वर्गों से अपील की जाती है कि जो भी लोग स्वस्थ हैं वह अपना रक्तदान करके किसी जरूरतमंद असहाय की जिंदगी बचाने के लिए आगे आवें रक्तदान को महादान कहा गया है ईश्वर ने प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में दो बोतल खून एक्स्ट्रा दिया है यदि हम एक बोतल खून दान देते हैं तो हमारी सेहत पहले से और अच्छी होती है क्योंकि जो नया रक्क्त बनता है उसमें ज्यादा पावर होता है यदि कोई भी व्यक्ति नियमित रक्तदान करता है तो उसे बहुत सी बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है,रक्तदान करने के बाद मन को बहुत ही शांति और असीम सुख की प्राप्ति होती है मनुष्य अच्छा कार्य करने के बाद खुद को गौरवान्वित महसूस करता है अतः आप सभी रक्तदान शिविर में पहुंचे और नेकी की इस कमाई में आगे आवें।





टिप्पणियाँ