सीएम के जनता दरबार में पहुंची महिला तो दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस

 डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शुक्रवार को एक महिला पहुंची और दुष्कर्म के मामले में कैंट पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। यह सुनते ही मुख्यमंत्री नाराज हो गए और फिर एसएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी के आदेश पर हरकत में आई कैँट पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज करने के साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करा दिया। आरोपी के घर दबिश देने गई पर वह नहीं मिला। खबर है कि आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से गांव के ही युवक का प्रेम था। दोनो में शारीरिक संबंध भी हुआ। बाद में युवती की शादी तिवारीपुर इलाके में हो गई। आरोप है कि प्रेमी युवक शादी के बाद भी युवती के घर जाने लगा। संबंध बनाया और कहा कि पति से तलाक ले लो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। युवती को एक बचा भी है।

युवक की हरकतों की वजह से युवती को पति ने छोड़ दिया। युवती मायके में रहकर घरों में चौका बर्तन करने लगी। इधर जब युवती ने शादी को कहा तो युवक ने मना कर दिया। युवती ने पहले कैंट थाने, फिर महिला थाने व एडीजी को शिकायत की। लेकिन पुलिस छह माह से मामले को टालते रही और केस तक दर्ज नहीं किया।

स्थानीय चौकी पुलिस आरोपी युवक को चौकी लेकर आती और वह कहता कि जब युवती अपने पति से कोर्ट में तलाक लेगी तो वह शादी उससे कर लेगा। युवती छह माह से चक्कर लगाती रही। इधर युवक की शादी कही और तय हो गई। तब एक सप्ताह पूर्व वह फिर चौकी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

युवती शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंची। वहां उसे महिला थाने के पुलिसकर्मियो ने पहचान लेने के बाद रोक लिया। लेकिन वह बाद में किसी तरह सीएम तक पहुंच गई। सीएम ने फरियाद सुनते ही एसएसपी से नाराजगी जाहिर की और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसएसपी के निर्देश पर कैंट इंस्पेक्टर सुधीर सिंह युवती को साथ लेकर थाने आए और तहरीर के आधार पर आरोपी बीरू पासवान के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। साथ ही युवती को मेडिकल को भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन युवक के न मिलने पर इसके पिता को साथ ले गई। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा। स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

टिप्पणियाँ