व्यापारियों के हीत में चैम्बर आफँ कामसॅ ने प्रघानमंत्री के साथ वित्तमंत्री को लगायी गयी गुहार-- सिंघानिया

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने माननीय  प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री भारत सरकार को एक पत्र भेज कर अवगत कराते हुए व्यापारियों के हीत में कठोर कदम उठाने की मांग की है सिंघानिया ने अवगत कराते हुए कहा की  विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एफडीआई के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उस  व्यापार पर अंकुश लगाने जांच कराने और देश में ई-कॉमर्स के लिए व्यापारियों के हीत को दृष्टिगत रखते हुए  नई नीति बनाने की मांग की है।

सिंघानिया ने कहा कि  देश में इस समय ऑनलाइन कंपनियां अमेजन और फिलिप कार्ड व अन्य द्वारा खुलेआम नियमों के विरुद्ध ऑनलाइन कारोबार कर रहीं है कम्पनी के बिजनेस मॉडल की जांच व्यापारियों के हीत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं  सिंघानिया ने यह भी कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां लक्ष्य निर्धारित करते हुए  रिटेल सेक्टर के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं यह कंपनियां कम दाम का दिखाकर बड़े-बड़े डिस्काउंट का प्रलोभन दिखा कर  व्यापारियों का कारोबार प्रभावित कर रहीं हैं  ताकि व्यापारी रिटेल सेक्टर के प्रतिस्पर्धा में ना टीक पाएं भारत के व्यापारियों के सामनो और उन सामनो काफी अन्तर हैं बावजूद आमजन उसके  शिकार हो रही है ऐसे में इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल की जांच करने और नियमों के विरुद्ध कारोबार साबित होने पर शीघ्र अती शीघ्र  इन पर अंकुश लगाने के साथ कठोर करवाही करते हुए  इस व्यापार पर पैनी नजर रखने के लिए  ई-कॉमर्स पर सरकार एक  कमेटी गठित कर  नियम विरुद्ध व्यापार करने वालों को  शीघ्र अती शीघ्र   दंडित किया जा सके जिससे भारत के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित नहीं होगा व्यापारी अपने व्यापार को सुचारू रूप से कर सकेगे जिससे उपरोक्त व्यापार मैं  भरीं संख्या में बेरोजगारो को कारोबार मिला हुआ है उनके परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से होता रहेगा वरना व्यापारियों के साथ इनके निवालो पर संकट के बादल छा जाएँगे ऐसे में उपरोक्त प्रकरण की जांच शीघ्र अती शीघ्र करा कर व्यापारियों को उक्त प्रकरण मे न्याय दे  ।

टिप्पणियाँ