व्यापारियों का उत्पीड़न शीघ्र नहीं रुका तो होगा उग्र आन्दोलन-- सिंघानिया

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि कल घन्टा घर रोड़ पर पुलिस वालों की व्यापारी पर जो दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें  दुकानदार को अपनी हनक दिखाते हुए धमकाया ही नहीं जा रहा  बल्कि कानून की वर्दी में खुलेआम गैर कानूनी कृत पुलिस द्वारा किया गया है जिससे व्यापारी समाज काफी हताश एवं परेशान है  पुलिस के ऐसे लोग शासन एवं प्रशासन की प्रतिष्ठा धराशायी कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं मुख्यमंत्रीजी  व्यापारियों के उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन कर रखा है उसकी भी प्रतिष्ठा धूमिल की गयी है वही ऐसी घटना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही  सोचनीय बिन्दु है की पुलिस उच्च अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के होते हुए बेखोफ पुलिस वाले कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं  सिंघानिया ने कहा कि थाना स्तर पर व्यापारियों के उत्पीड़न की जानकारी मिल रही है व्यापारियों की मुख्यमंत्री पोटल पर दर्ज शिकायत पर मनगढंत आख्या प्रस्तुत कर निस्तारण कर दिया जा रहा है थाना स्तर पर व्यापारियों फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है  सिंघानिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की थाना स्तर पर व्यापारियों का उत्पीड़न शीघ्र अती शीघ्र रोका जाए व्यापारियों की शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच करा कर न्याय दिया जाए कल की घटना मे  व्यापारी के उत्पीड़न मे जो भी पुलिस वाले दोषी है उनके उपर कठोर से कठोर करवाही की जाएं अगर उपरोक्त प्रकरण पर शीघ्र अती शीघ्र कठोर से कठोर करवाही नहीं होती है तो व्यापारियों की न्याय संगत समस्याओं  से निजात दिलाने के लिए उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।

टिप्पणियाँ