लोगों को मिल सके जीवनदान इस उद्देश्य किया गया रक्तदान

विश्वदेव सर्राफ

मारवाडी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 14 वी बार रक्तदान करते हुए दिनेश मोदी

गोरखपुर, शहर के समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही मारवाड़ी सेवा समिति गोरखपुर द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल लाइन स्थित वैश्णवी लाइन में किया गया। इस रक्तदान शिविर में संस्था के समर्पित सदस्यों मे  दिनेश मोदी, अश्वनी अग्रवाल, पुलकित जिंदल, महक गोयंका, शशांक मोदी, आशीष अग्रवाल, अतुल जालान, राधिका अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, संजय, गौरव सिंह, रवि अग्रवाल, छवि अग्रवाल, सहित 76 रक्त दाताओं ने लोगों को मिल सके जीवनदान इस उद्देश्य से  रक्तदान  किया। समिति के अध्यक्ष विनोद केडिया सचिव दीपक अग्रवाल ने संयुक्त वार्ता में कहा कि ब्लड बैंक  में रक्त की कमी के कारण अति आवश्यक चिकित्सा कार्य लंबित हो रहे थे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने जब इस हेतु संपर्क किया तो समिति ने रक्तदान  करने का संकल्प लिया और इस रक्तदान जैसे पावन कार्य में सभी ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। समिति का यह सदैव प्रयास रहेगा कि रक्त के अभाव में कोई भी जनहानि ना हो। रक्त दाताओं के उत्साहवर्धन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे पी पांडे एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके पांडे की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही। रक्त दाताओं को  प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए कहा कि यह एक पुनीत एवं नेक कार्य है आपके इस कार्य से निसंदेह किसी के परिवार का एक दीपक पुनः प्रकाशित होगा। समिति द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाते हैं  भविष्य में भी इसी तरह का जन सहयोग सदैव करती रहेगी । रक्तदान शिविर को आयोजित करने में कार्यक्रम समन्वयक आलोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल,विजय खेमका, रतनलाल जैन, नितेश पोद्दार, आशीष रूंगटा एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष प्रभारी डॉ राजेश कुमार राय संजय घर की अग्रणी भूमिका रही ।

टिप्पणियाँ