विडियो सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी मनोज साहनी को बसंतपुर माफिया गांव में कुछ व्यक्तियों ने मोबाइल चोर बताकर पेड़ से बांध दिया और उसे रात भर पीटते रहे। सुबह उसके पिता के पहुंचने पर आरोपितों ने मनोज की पिटाई की। बाद में मनोज के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बसंतपुर माफिया गांव के जयकुमार व पुरवाही समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना बीते 21 मई की रात की है।

 पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया। मनोज साहनी के पिता ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर दी है कि 21 को उसका पुत्र अपने रिश्तेदार को लाने कैंपियरगंज गया हुआ था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। मनोज उनका पीछा करते हुए बसंतपुर माफिया में पहुंच गया। वहां एक व्यक्ति के घर शादी थी। मोबाइल छीनने वाले युवक भी शादी समारोह में शामिल हो गए। युवकों को ढूंढते हुए मनोज भी शादी समारोह में पहुंच गया। वहां कुछ युवक उसे मोबाइल चोर बताने लगे और पेड़ से बांधकर रात भी उसकी पिटाई की।

पीडि़त के पिता के भी पहुंचने पर भी आरोपित करते रहे बेटे की पिटाई

सुबह मनोज के पिता संजय सहानी को इसकी जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को छुड़ाना चाहा, लेकिन आरोपितों ने उसकी भी नहीं सुनी और उसके सामने भी उसे पीटा। बाद में गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मनोज वहां से छूटा।

पुलिस तक पहुंचा वीडियो तक दर्ज हुआ मुकदमा

इस दौरान पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा होने लगी और मामला कैंपियरगंज पुलिस के संज्ञान में पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने संजय को बुलाकर उनके तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

टिप्पणियाँ