डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खजनी क्षेत्र में बुधवार को तीन बच्चियां गायब हुई थी। गांव के पूरब ईट भट्ठा के पास खेत से मिट्टी निकाले गये गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूबी पायी गई । देर रात्रि से पुलिस ढूढती हुई तीनों बच्चियों की शव बरामद की । पूरे जिले में बच्चियों की सरगर्मी से तलाश हो रही थी। एसएसपी के निर्देश पर आठ थानों की पुलिस व अधिकारी खोज में लगे थे,बच्चियां कैसे उस गड्ढे तक पहुंची और कैसे मौत हुई इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें