पुर्वचल की सबसे बड़ी मन्डी में बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चालु करने के लिए मुख्यमंत्री एवं बिधुत मंत्री से लगाई गुहार--सिंघानिया

विश्वदेव सर्राफ

 चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं बिधुतमंत्री जी को एक पत्र भेज कर अवगत कराते हुए मांग की है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्लांमन्डी फलमन्डी सब्जीमण्डी मछलीमण्डी जहां पर भारत के अनेक राज्यों के साथ पडोसी देश नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से व्यापारियों के साथ माल वाहनों की आवाजाही रहतीं हैं जिसमें बिधुत व्यवस्था महत्वपूर्ण है परन्तु उपरोक्त मन्डीस्थल पर बिधुत सप्लाई पुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है दीन हो या रात अनगिनत बार बिजली  आवा जा ही लगीं  रहतीं हैं शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारी कोरा आश्वासन देते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी निर्वाह नहीं कर रहे हैं जिससे यहाँ के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिससे राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है सिंघानिया ने  माननीय जी से हार्दिक निवेदन किया  है कि उपरोक्त स्थल की बिधुत व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाएं जिससे व्यापारियों का व्यापार सुचारू रूप से चल सकें जिससे राजस्व की बठौतरी हो व्यापारियों को हो रही बिधुत समस्या से निजात मिल सके ।

टिप्पणियाँ