चर्चा का विषय बना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र राय का प्रयास

डॉ0 एस0 चंद्रा

    सिद्धार्थनगर : इटवा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में से स्थानीय पुलिस ने 15 वर्ष से गायब युवक को बरामद कर उनके परिजन के सुपुर्द किया। 

    प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सन्देहास्पद रूप में धौराहरा गांव में घूम रहा है। इस सूचना पर श्री राय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस टीम को भेजा जहां पर वह व्यक्ति घूमता हुआ मिला नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजू खान बताया। युवक को थाने पर लाया गया। पुलिस द्वारा युवक को भोजन पानी कराने के बाद व सांत्वना देने पर उसने अपना नाम अपना सफी व गांव का नाम वीरपुर कोहन थाना त्रिलोकपुर बताया। युवक के बताये गये पते पर तत्पश्चात थाना त्रिलोकपुर हेड कांस्टेबल हल्का नंबर 3 फखरे आलम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर से संपर्क किया गया जिनके द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान रुआब अली ग्राम वीरपुर कोहन थाना त्रिलोकपुर से संपर्क स्थापित किया गया तथा सफी का नाम बता कर उनका फोटो थाना त्रिलोकपुर पुलिस व प्रधान को भेजा गया इस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि यह मेरे ही गांव के सफी पुत्र कयूम है जो 15 वर्ष से घर से गायब हो गया था। ग्राम प्रधान को बताया गया कि सफी इस समय थाने पर मौजूद है आप सफी के परिजनों के साथ थाने पर आएं इस सूचना पर गांव के संभ्रांत नागरिक सफी के परिजन/चाचा फारुख पुत्र आरिफ पता उपरोक्त अपने साथ अन्य परिजन को लेकर थाने पर आकर अपने भतीजे सफी को पहचाने, सफी भी अपने परिजन को पहचान लिया। जिसके पश्चात नियमानुसार उच्च अधिकारीगण के निर्देश के क्रम में सफी को उसके चाचा फारुख व परिजनों को सुपुर्द किया गया । पुलिस की मदद से 15 वर्ष से बिछड़े हुए सफी को मिलने पर संभ्रांत नागरिकों व परिजन द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

     इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के साथ उप निरीक्षक राजकुमार राजभर व आरक्षी राहुल यादव व आरक्षी सुनील कुमार निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ