किराना व्यापारी को फोन कर मांगी गई 20 लाख की रंगदारी

  डॉ0 एस0 चंद्रा

   गोरखपुर : सिकरीगंज के एक किराना व्यापारी को फोन कर बदमाश ने रविवार को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। उसने कहा कि पैसा नहीं मिला तो उसके व्यापारी बेटे की हत्या कर दी जाएगी। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने रंगदारी मांगने की धारा सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं व्यापारी को सुरक्षा भी दी गई है।

करीबी पर भी शक

फिलहाल जिस तरह से यह कॉल आई है, उससे यह भी आशंका है कि फोन करने वाला व्यापारी का कोई करीबी है। सर्विलांस के जरिये नम्बर की जांच कराई जा रही है। सिकरीगंज इलाके के रामूडिह गांव निवासी अयोध्या जायसवाल की गांव में किराने की दुकान है। वहीं उनके बेटे की सिकरीगंज में हार्डवेयर की दुकान है। रविवार की सुबह करीब दस बजे अयोध्या जायसवाल के पास रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने फोन किया। उसने बीस लाख रुपये की डिमांड की और पैसा न मिलने पर अयोध्या और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। उसने धमकाया कि अगर पैसा नहीं मिला तो उनका बेटा अपनी दुकान नहीं खोल पाएगा।

तीन बार आई कॉल तो डर गए व्यापारी

पहली बार तो व्यापारी ने फोन को नजर अंदाज किया। लेकिन दो और कॉल आने के बाद वह डर गए और उन्होंने सिकरीगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अयोध्या जायसवाल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नम्बर पकड़ में न आए इसके लिए इंटरनेट कॉल किया गया है।

लिहाजा पुलिस को अभी नम्बर ट्रेस करने में समय लग रहा है। नम्बर ट्रेस करने और कॉल डिटेल जुटाने की लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है। व्यापारी के परिचित और जानने वालों के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। सिकरीगंज थानेदार राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ