डॉ0 एस0 चंद्रा
बाराबंकी : बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चर्चित एम्बुलेंस कांड में 25 हज़ार के इनामी शाहिद को बाराबंकी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नामजद होने के बाद शाहिद कई दिनों से फरार चल रहा था।
एम्बुलेंस कांड में अबतक 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है। इस मुकदमे में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. विवेचना के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के बयानों के आधार पर पुलिस इस मुकदमे में लगातार नए नाम जोड़ रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें