एजेंट ने महिला को फर्जी रसीद देकर 78 हजार हड़पे

  डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : हरपुर बुदहट क्षेत्र के बैजलपुर में एक महिला को चिटफंड कंपनी की फर्जी रसीद देकर गांव के ही एक व्यक्ति ने 78 हजार रुपये हड़प लिये।बैजलपुर के दिलीप कुमार की पत्नी सुंदरी देवी ने आरोप लगाया है कि गांव का एक व्यक्ति ने खुद को एक चिटफंड कंपनी का एजेंट बताते हुए उसे झांसे में ले लिया। उसने 5 वर्ष में तीन गुना राशि देने का झांसा देकर उससे निवेश कराया। 31 जनवरी 2014 को पहली क़िस्त के रूप में 15600 ले लिया। शेष चार वर्षों में भी इसी तरह क़िस्त के नाम पर रुपये ले गया। जिसकी कुल क़िस्त 78 हजार हो गयी और वह रसीद देता गया। जब समय पूरा हो गया तो एजेंट से धनराशि मांगने पर वह टालता रहा। महिला चिट फण्ड कम्पनी के कार्यालय पर पहुंची तब पता चला कि एजेंट ने रकम कार्यालय में जमा ही नहीं की है और उसने फर्जी रसीद दी है। इसके बाद जब एजेंट पर पैसा देने का दबाव बनाया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

टिप्पणियाँ