आजकल के भागदौड़ की दुनिया में एक खतरनाक बीमारी उच्च रक्तचाप (Hypertension )है जिसे साइलेंट किलर भी कहां जाता है l अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता है कि हम हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं l
इसमें एक अहम भूमिका कोलेस्ट्रोल का भी हैl कोलेस्ट्रोल के बारे में जानते हैं
बहुत से लोगों को यह गलत धारणा बन गई है कि किसी भी उम्र में 120 / 80 बी पी जाना चाहिए । अरे ऐसा नहीं है यह उम्र में अलग-अलग रीडिंग आता है।
नीचे चार्ट में
आपका BP 120/80 है… नॉर्मल
है ।
आपका BP 140/90 है…… बढ़ा हुआ है।
आपका BP 90/60 है…. कम है
कोलेस्ट्रोल क्या होता है ?
( HDL ) यह एक चिकना पदार्थ है जो शरीर के लिए अति आवश्यक है । LDL कुल कोलेस्ट्रोल का 3 / 4 भाग लीवर में बनता है व 1 / 4 कोलेस्ट्रोल खाने में मिलता है । कोलेस्ट्रोल की आवश्यकता : शरीर की सबसे छोटी इकाई कोशिका है व कोशिकाओं को जोड़कर शरीर बनता है । हर कोशिका का बाहरी कवच चिकनाई युक्त होता है । अगर कोशिका पर ये चिकनाई ना हो तो कोशिका मर जाएगी । नसो में यह दिमाग व शरीर के विभिन्न अंगों के बीच में सूचना का आदान - प्रदान में खास महत्व रखता है । कोलेस्ट्रोल अनेक महत्वपूर्ण हारमोंस के निर्माण में आवश्यक होता है । हारमोंस शरीर में Switch की तरह यानि on / off का काम करता है । जैसे कि मासिक धर्म । कोलेस्ट्रोल काफी क्रियाशील पदार्थों का भी निर्माण करता है जैसे कि
सटेरोयड हारमोंस - यह शरीर में रक्तचाप व ग्लूकोज़ को नियंत्रित रखता है ।
अडरेनल - यह शरीर में नमक पानी का हिसाब रखता है । विटामिन डी - जो कि हड्डियों में कैल्शियम जमा करके , उसको मजबूत करता है ।
बाईल एसिड - यह चर्बी के पाचन में काम आता है ।
यदि कोलेस्ट्रॉल की बात करें तो कोलेस्ट्रोल दो प्रकार के होते है : हिंदी की भाषा में चलते हैं ताकि सभी को समझ में नहीं
👉 बुरा कोलेस्ट्रोल ( LDL , VLDL , Triglycerides )
👉अच्छा कोलेस्ट्रोल ( HDL )
बुरा कोलेस्ट्रोल का कार्य : LDL ( Low Density Lipo Protein )
यह एक प्रकार का वाहन है जो Liver में निर्मित कोलेस्ट्रोल को शरीर के विभिन्न अंगों में ले जाता है व अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल रक्तवाहनियों में रक्त में उपलब्ध अन्य चीजों के साथ मिलकर सख्त हो जाता है जिसे प्लाक कहते हैं । यह प्लाक बड़ा होकर रक्तवाहनियों में जमा होकर उनको संकीर्ण कर देता है । अगर कोई खून का थक्का या ब्लड क्लोट यहाँ पर आ जाता है तो खून की नसों को जाम कर देता है । इससे विभिन्न अंगों में खून के बहाव में रूकावट आती है । तब उन अंगों में खून की कमी से हवा व खाना ( ब्लड शूगर ) मिलने में दिक्कत होती है । यदि दिल के किसी क्षेत्र में खून की कमी होती है तो दिल का दौरा पड़ता है । अगर दिमाग के किसी क्षेत्र में कमी होती है तो यह सदमा कर सकता है ।
अच्छा कोलेस्ट्रोल क्या कार्य करता है : HDL ( High Density Lipoprotein ) - यह अच्छा कोलेस्ट्रोल है । यह आपके विभिन्न अंगों में बुरे कोलेस्ट्रोलों द्वारा पहुँचाए गए अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल को वापिस लीवर में ले जाता है ताकि आपका शरीर अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल से निजात पा सके । इसलिए HDL को बढ़ाना चाहिए
LDLबढ़ाने वाली चीजों
👉रिफाइंड तेल , रिफाइंड
👉नमक
👉चीनी
👉मैदा
👉मछली ,मुर्गा ,अंडा
का सेवन बंद करना चाहिए ।
HDL बढ़ाने के तरीके :
👉संतुलित आहार समय पर लें
👉दारू
👉बीड़ी ,
👉 सिगरेट छोड़ने से भी HDL बढ़ेगा ।
👉व्यायाम करने से ।
👉 शुद्ध घानी का तेल व शुद्ध
👉देसी गाय के घी सेHDLबढ़ेगा
👉पीतल के कलई वाले पतीले मे सोना उबालकर पीने से कोलेस्ट्रोल नियंत्रित रहता है।
परहेज के अनुसार अपनी बी पी को कंट्रोल में कर सकते हैं ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
डा शशिकान्त
(होम्योपैथिक चिकित्सक )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें