भांगड़ा ताल में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत

         देवरिया : मदनपुर क्षेत्र के भदिला दोयम गांव के दक्षिण स्थित भांगड़ा ताल में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।  भांगड़ा ताल में शनिवार की दोपहर भदिला दोयम गांव निवासी अंकित सिंह उम्र (22) पुत्र अनिल सिंह, सन्नी सिंह (24) पुत्र मोहन सिंह व ननिहाल आए गोंडा जनपद के विस्कोहर गांव निवासी हर्ष सिंह (23) पुत्र रमाकांत सिंह नहाने गए थे। इसी बीच एक का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा।

साथी को डूबता देख दो अन्य ने बचाने की कोशिश किया। लेकिन वह भी डूब गए। ताल में तीनों के डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग जुट गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों को बाहर निकाला जा सका। जिन्हें इलाज के लिए महेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सन्नी सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित व हर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उन दोनों की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम बरहज संजीव कुमार यादव, सीओ देव आनंद व तहसीलदार सतीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि डूबने से तीनों युवकों की मौत हो गई है।

टिप्पणियाँ