समझें अपनी जिम्मेदारी, टीकाकरण केंद्रों पर प्रोटोकॉल का पालन जरूरी- सीएमओ

रामकृष्ण पट्टू


गोरखपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने जनपदवासियों से कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग टीकाकरण केंद्रों पर एक-दूसरे से धक्कामुक्की कर रहे हैं और दो गज की दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। लोगों को नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अच्छा व्यवहार अपनाना होगा और उनका मनोबल बढ़ाना होगा । इसके साथ ही जो लोग कोविड टीके की पहली डोज ले चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज अवश्य लेनी होगी क्योंकि इसके बिना संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा नहीं मिलेगी ।

सीएमओ ने कहा कि लोगों में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है जो कि अच्छी प्रवृत्ति है, लेकिन टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही उचित नहीं है । कोविड का टीका बारी-बारी सभी लोगों को लगाया जाएगा । जब भी टीका लगवाने जाएं तो एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बना कर रखें और मॉस्क पहन कर रखें। इधर-उधर थूकने से परहेज करें । टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मी रोजाना कड़ी उमस और गर्मी के बीच सैकड़ों लोगों को सेवा दे रहे हैं । ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए न कि उनके साथ दुर्व्यवहार होना चाहिए । जिस प्रकार से समुदाय खुद टीकाकरण के लिए आगे आया है, उसी प्रकार से स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने के लिए आगे आना होगा ।

दोनों डोज आवश्यक

सीएमओ डॉ. पांडेय ने बताया कि कोविड टीके की सिर्फ एक डोज से पूर्ण प्रतिरक्षण प्राप्त नहीं होगा । कोविड टीके की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है । कोवैक्सिन की दूसरी डोज 28 दिन पर जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन पर अवश्य लगवा लें । दोनों डोज लगवाने के बाद भी प्रोटोकॉल का पालन इसलिए आवश्यक है क्योंकि टीका सिर्फ संक्रमण के खतरनाक प्रभावों से बचाता है, न कि संक्रमित न होने की गारंटी देता है ।

10.38 लाख लोगों को लगी पहली डोज

जिला सहायक शोध अधिकारी के. पी. शुक्ला ने बताया कि जिले में 29 जुलाई तक 10.38 लाख लोगों ने कोविड टीके की पहली डोज ले ली है । करीब 2.05 लाख लोगों ने टीके की दूसरी डोज ली है । कोविशील्ड का टीका 84 दिनों बाद लगता है, इसलिए बड़ी संख्या में लोगों के दूसरे डोज की तिथि भी अभी नहीं आई है ।

टीका लगा है, तब भी रहे ध्यान

मॉस्क का इस्तेमाल करें

हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें

खांसते-छींकते समय रूमाल, हाथों की कुहनी या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें

बाहर से आएं तो स्नान करना न भूलें

घर और संस्थान को सेनेटाइज करवाते रहें

लक्षण दिखे तो कोविड की जांच अवश्य करवा लें

चिकित्सक की सलाह पर ही बुखार का इलाज करें

टिप्पणियाँ