थोक दाल विक्रेताओं के यहाँ पड़ा छापा, मचा हड़कंप

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : गरीबों की थाली से दाल गायब होते देख जिला प्रशासन दाल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए  सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता एसडीएम सदर अरुण मिश्रा एसीएम पंकज दीक्षित तथा सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर साहबगंज दाल मंडी में 24 थोक दाल विक्रेताओं की दुकान पर निर्धारित स्टाक को चेक किया।

   स्टॉक चेक करने की सूचना पर साहबगंज दालमंडी सहित अन्य मंडियों में अफरा तफरी मच गया दाल के साथ रिफाइंड तेल और सरसों तेल की बेतहाशा वृद्धि होती चली जा रही है आम व्यक्तियों की किचन से दाल व तेल का तड़का गायब होती चली जा रही है जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बढ़ती महंगाई को संज्ञान में लेते हुए दाल थोक विक्रेताओं के यहां  निर्धारित दो एमटी से अधिक स्टाक को चेक करने का निर्देश जारी किया जिसके अनुपालन में सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता एसडीएम सदर अरुण मिश्रा अपर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के नेतृत्व में टीम गठित कर साहबगंज मंडी के 24 थोक दाल विक्रेताओं के यहां छापा मारकर स्टॉक चेक किया किसी भी दुकान पर दो एमपी से अधिक स्टॉक नहीं पाया गया सभी को चेतावनी दिया गया कि 2 एमटी से अधिक दाल का स्टॉक गोदाम या दुकान पर पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी  तिलहन सहित अन्य थोक विक्रेताओं में दहशत बना रहा कि हमारे यहां भी स्टाक या रेट चेक किया जा सकता है बैरहाल आज केवल दाल थोक विक्रेताओं के यहां छापा मारकर स्टॉक चेक किया गया आगे चलकर तिलहन सहित अन्य विक्रेताओं के यहां छापा मारा जा सकता है ऐसे जिला प्रशासन रुक रुक के थोक व फुटकर दुकानदारों की दुकान पर छापा मारती रहे तो मूल्य वृद्धि पर लगाम  लगना स्वाभाविक हो जायेगा आम जनता के थाली में तेल का तड़का लगा दाल मिलती रहेगी।

टिप्पणियाँ