किन्नर के छह लाख के गहने चुराकर राजस्थान और हरियाणा भाग गए थे नकली किन्नर,गिरफ्तार

  डॉ0 एस0 चंद्रा

        महराजगंज : पुरन्दरपुर पुलिस और स्वॉट टीम ने गजपति गांव के रहने वाले किन्नर के घर से गहना चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में दो आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। उनके पास से चोरी का गहना भी बरामद कर लिया। आरोपित में से एक नकली किन्नर बन कर असली किन्नर के घर रह रहा था। दो राज्यों में पीछा करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्यालय में एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि राजस्थान व हरियाणा के दो नकली किन्नर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गजपति गांव के रहने वाले किन्नर के घर रहने की पनाह मांगी। इसमें से एक का नाम आकाश पुत्र मनोहर लाल (22) है। वह हरियाणा के रविदासनगर गली नम्बर तीन मंडी डबबाली जनपद सिरसा का रहने वाला है। दूसरे आरोपित का नाम राहुल शर्मा उर्फ काजल (25) पुत्र हरिओम शर्मा है। वह कर्मीकोट थाना मुण्डावर, जिला अलवर राजस्थान का निवासी है। राहुल उर्फ काजल नाच-गाने का काम करता है। आकाश उसके साथ वाद्य यंत्र बजाता है। यह दोनों गपजति गांव के रहने वाले किन्नर रजनी गुप्ता के घर उसके साथ कुछ दिन रहे। क्षेत्र में जाकर नाच-गाना व बधाई से मेलजोल बढ़ाया। एक दिन मौका पाकर राहुल उर्फ कालज व आकाश किन्नर रजनी का पूरा गहना लेकर फरार हो गए। इस मामले में रजनी की शिकायत दर्ज पर पुरन्दरपुर पुलिस केस करने के बाद पुरन्दरपुर छानबीन शुरू कर रही थी। जांच के लिए स्वाट टीम को भी लगाया गया। दोनों टीम ने सोमवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का छह लाख का गहना बरामद कर लिया। 

फेसबुक पर अपलोड किया फोटो

पुरन्दरपुर से छह लाख का गहना चोरी के बाद दोनों आरोपितों ने अपने मोबाइल नम्बर को बंद कर दिया था, लेकिन राहुल उर्फ काजल ने फेसबुक पर हरियाणा जाकर चोरी का हार पहन कर फोटो अपलोड किया। इसके बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए पता लगाते-लगाते हरियाणा पहुंच गई। राजस्थान में तलाश किया। लेकिन हर सौ किमी पर दोनों अपना लोकेशन व मोबाइल नम्बर बदल देते थे। दोनों अपना ठिकाना बदलते-बदलते पुरन्दरपुर क्षेत्र के पैसिया तिराहे पर आ गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छह लाख के कीमती सोने व चांदी का आभूषण हार ,माथे का टीका, अंगूठी ,कान की बाली, झूमका, चांदी के जेवर अंगूठी,पायल आदि को बरामद कर ली। इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 380, 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।

छह लाख मूल्य के गहना चोरी के मामले में दो अंर्तराज्यीय आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुरन्दरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, स्वॉट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय, पुरन्दरपुर थाना के एसआई तुलसीराम यादव, एसआई दुर्गेश वैश्य, एसआई रमेश यादव, कांस्टेबिल मनीष पटेल, मनीष यादव, हेड कांस्टेबिल स्वाट टीम ओमप्रकाश यादव, रामभरोसे यादव, गिरजा शंकर यादव, सुभाष सिंह व कांस्टेबल विनीत कुमार शामिल रहे।

टिप्पणियाँ