रवि किशन ने जताया दुख, बोले- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर अभिनेता व सांसद रवि किशन ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिलीप कुमार के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दिलीप साहब जैसा कोई कलाकार हिंदी सिनेमा में हिंदुस्तान में जन्म लेगा। हम सब लोग उनके मुरीद थे। आज सिनेमा का एक युग खत्म हो गया।

रवि किशन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि उन्होंने मेरे साथ आखिरी समय में एक फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस दौरान मुझे उनके साथ बहुत ज्यादा वक्त बिताने का सौभाग्य मिला, जिसकी ढेर सारी यादें रही। उन्होंने जिस फिल्म को प्रोड्यूस किया, उसका नाम 'अब तो बनजा सजनवां हमार' था। वे हमारी आउटडोर शूटिंग पर भी आए। रवि किशन ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं और मेरा परिवार उनके बहुत करीब था।  

उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि मैं अक्सर उनके घर आया जा करता था। बहुत सारी चीजें उन्होंने सिनेमा व एक्टिंग की बारिकियों को समझाया करते थे। कैसे आप बतौर अभिनेता समाज को भी उदाहरण दे सकते हैं, ऐसी बहुत सी बातें होती थी। उन्होंने कहा कि आज सायरा जी आज बहुत दुखी होंगी, ये मैं समझ सकता हूं, क्योंकि उन्होंने दिलीप साहब का बच्चों की तरह ख्याल रखा। मैं समझ रहा हूं कि उनकी एक उम्र हो गई थी, लेकिन एक बड़े कलाकार का जाना तो खलता ही है।

टिप्पणियाँ