डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : सहजनवां थाने के पिपरा गांव के पास सुबह हाईवे पर कुशीनगर के जंगल बेलवा जटहां बाजार निवासी 35 वर्षीय संदीप गुप्ता का शव मिला है। संदीप मिठाई बनाने का कार्य करता था। स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है।
संदीप के स्वजन पडऱौना के इंदिरानगर में मकान बनवाकर रहते हैं। 12 वर्ष पूर्व संदीप ने मुहल्ले की ही सोना से अंतर्जातीय विवाह किया था। पांच वर्ष पूर्व कुछ विवाद के चलते दोनों अलग-अलग रहने लगे। सोना अपने तीनों बच्चे के साथ गीडा में रहती है। शुक्रवार की शाम संदीप ने अपने भाई हरिओम को बताकर निकला कि वह बच्चों से मिलने के लिए गीडा जा रहा है। रविवार सुबह सहजनवां के पिपरा में संदीप का शव पाया गया। सूचना पाकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।
छह माह पूर्व ससुरालियों ने की थी पिटाई
मौके पर पहुंचे मृतक के जीजा व संतकबीरनगर निवासी राजकुमार ने आरोप लगाया कि संदीप की पत्नी उसकी मौत की सूचना सुनकर भी मौके पर नहीं गई। उन्होंने कहा कि वह छह माह पूर्व भी अपने बच्चों से मिलने के लिए संदीप गीडा गए थे। तब कुछ लोगों ने उन्हें पीटा था, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की।
संदीप पत्नी से मिलने गीडा गया था वह वहां से लौटता तो उसे कुशीनगर के रास्ते में होना चाहिए था, लेकिन उसका शव विपरीत दिखा में सहजनवां की तरफ पाया गया। मृतक के दोनों पांवों के चप्पल उससे कुछ दूरी पर मिले हैं। पुलिस के मुताबिक मौत दुर्घटना में हुई, लेकिन सड़क पर कहीं खून का निशान नहीं दिख रहा है। संदीप पिपरा कैसे पहुंचा, इसे लेकर भी लोगों को संदेह हो रहा है।
दुर्घटना का दर्ज हुआ मुकदमा
थानाध्यक्ष राजप्रकाश सिंह का कहना है कि दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संभव है कि संदीप किसी काम से लखनऊ के लिए निकला और किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें