संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

 डॉ0 एस0 चंद्रा

  गोरखपुर : पिपराइच क्षेत्र के पतरा बाजार में मंगलवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। परिजन उसके खुदकुशी की बात कह रहे है जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पतरा बाजार निवासी गोपाल मिश्र के तीसरे नंबर के पुत्र अम्बरीश मिश्र की शादी 20 जून 2021 को कुशीनगर जनपद के अहिरौली क्षेत्र के कुसम्हां निवासी मनोज पाण्डेय की पुत्री अंकिता से हुई थी। घरवालों ने बताया कि घटना के समय अंकिता का भाई विवेक घर के अन्य बच्चों के साथ मोबाइल व वीडियो गेम खेल रहा था। पति गांव में कहीं गया था। जेठानी अमृता ने मधू को बुलाते हुए कमरे के पास गई। कमरे के बंद होने पर दरवाजा खटखटाया कमरा अन्दर से बंद था।

खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा धक्का देकर खोला तो वह फंदे से लटकी हुई थी। शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना पाकर मायके वाले अंकिता के घर पहुंचे। पुलिस को मृतका के परिजनों ने बताया कि परिवार के लोगों ने अंकिता की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ