डॉ0 एस0 चंद्रा
आगरा : थाना कमला नगर क्षेत्र के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में आज दोपहर करीब दो बजे के करीब अपना चहेरा ढके छह बदमाश ऑफिस में घुसे। उन्होंने घुसते ही मैनेजर और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों के हाथों में हथियार थे। उन्होंने मैनेजर और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और ऑफिस से करीब 17 किलो सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये कैश अपने बैगों में भर कर पैदल ही फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस डकैती से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जिलेभर में नाकाबंदी कर दी। घटना के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र के खंदौली रोड से दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई से पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का माल बरामद हुआ है। चार अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें