शासनादेश के बाद भी पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं होना भी रहा शिविर का मुद्दा

डॉ0 एस0 चंद्रा


        गोरखपुर : लोकतंत्र में कसौधन समाज की मजबूती के लिए अब अवाश्यक हो गया है कि ग्राम स्तर से लेकर लोकसभा तक समस्त चुनाव में अपनी भागीदारी हो क्योंकि हमारे समाज की भागीदारी वर्तमान में शून्य है। पार्टी कोई भी हो लेकिन अपने समाज का कोई व्यक्ति चुनावी मैदान में हो तो अपने समाज की प्रतिबद्धता दल के प्रति नही लेकिन वहीं समाज के द्वारा कोई व्यक्ति प्रत्याशी है तो उसका प्रत्येक व्यक्ति तन मन धन से सहयोग करें। हार जीत की चिंता से परे होकर चुनाव लड़े जाए। इसमें कसौधन समाज के लोगो का एकजुट होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे समाज के लोगो के पास सत्ता की चाभी होगी और समस्याएं आसानी से हल हो सकेगी।

उक्त निर्णय आज शनिवार को बैंक रोड स्तिथ स्वम्बर सेरिमोनीयल मैरिज हाल में सर्व सम्मत से अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के बैनर तले कसौधन राजनीतिक मंच के तत्वावधान में चिंतन शिविर में लिया गया।

कसौधन समाज के चिंतन शिविर में कसौधन समाज के लोगो ने कहा कि आज के इस युग मे प्रति स्थापित करते हुए पूरे धरती से निराशा हताशा को दूर भगाने हेतु सजग और तैयार होने की आवश्कता है। कसौधन समाज को चाहिए कि हम एक है का नारा बुलंद करें तथा समाज की उन्नति एवं प्रगति के लिए राजनैतिक कार्यो में रुचि लें।

चिंतन शिविर में सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु पर कसौधन समाज के लोगो ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के द्वारा स्पष्ट निर्देश के बावुजूद कसौधन समाज के व्यक्तियों को सछम अधिकारियों द्वारा पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जनपद गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती,गोंडा, बहराइच,महराजगंज, देवरिया, श्रास्वस्ति, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी आदी तमाम जनपदों में जांच पड़ताल कर नियमानुसार पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे है जिसके लिए कसौधन समाज के लोगो ने गहरा छोभ व्यक्त किया।

पिछड़ा वर्ग अनुभाग-1 के प्रमुख सचिव राम मोहन राव द्वारा जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि अनावश्यक रूप से किसी को परेशान ना करें । अपितु आवेदन के सही विषय की जानकारी प्राप्त कर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र सुनिश्चित करें लेकिन पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी करने में हीलाहवाली की जा रही है।

शिविर में निर्णय लिया गया कि इस विषय को लेकर कसौधन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के दौरान एक ज्ञापन देकर मांग करेगा कि शाशन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश कसौधन जाती के लोगो को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने का निर्देश दे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर गुप्ता ऐडवोकेट, जवाहरलाल कसौधन, बी बी गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता,रमेश चंद गुप्ता, भाजपा महानगर  अध्यक्ष राजेश गुप्ता,गोविंद गुप्ता,संजय कुमार वैश्य,विनोद कसौधान, श्री भगवान दास गुप्ता,गौरव गुप्ता, पशुपति नाथ गुप्ता, हरगोविंद प्रवाह,जनार्दन गुप्ता ,शत्रुध्न लाल गुप्ता, विशाल गुप्ता,दुर्गेश गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,विनोद गुप्ता,राजेश गुप्ता ,सचिन गुप्ता उर्फ सनी समेत भारी संख्या में कसौधन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ