पोखरे में नहा रहे दो किशोरो की डूबने से मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा

         गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर टोला बढ़नी में गॉव के अन्य बच्चो संग नहा रहे दो किशोरो की डूबने से मौत हो गयी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो ने दोनो बच्चो को पोखरे से निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।    

    जानकारी के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर टोला बढ़नी निवासी राजू शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र पृथ्वीराज व परमेश्वरपुर बढ़नी निवासी राजाराम गुप्ता का तेरह वर्षीय पुत्र संदीप मंगलवार को शुबह लगभग दस बजे गाँव के बच्चो के साथ गाँव के बाहर सीवान में बने पोखरे में नहाने गये हुये थे जहाँ नहाते समय गहरे पानी में डूब गये, बच्चो के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणो ने डूबे बच्चो को ढूढ़ कर जब तक बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

टिप्पणियाँ