डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : बेलीपार इलाके की रहने वाली एक पत्नी ने अपने रिटायर रेलकर्मी पति को पेंशन ना देने पर भगा दिया। शनिवार को पति-पत्नी महिला थाने में आमने सामने हुए तब पूरा मामला सामने आया।
पति-पत्नी सामने बैठे तो पति ने आपबीती बताई जिसके बाद इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने सुलह समझौते की कोशिश की। दोनों को समझाने के बाद तय हुआ कि पति अपनी पत्नी को अलग से दो हजार रुपये खर्च के तौर पर देंगे। चार महीने बाद पुलिस की पहल पर पत्नी ने भी गलती मानी और पति का ध्यान रखने की बात मान गई। दोनों राजी खुशी घर गए।
जानकारी के मुताबिक, बेलीपार इलाके के एक रिटायर्ड रेलकर्मी ने थाने में महिला थाने में तहरीर देकर कहा कि नौकरी के दौरान उसने कैंट थाना क्षेत्र में पत्नी के नाम से भूमि लेकर मकान बनवाया। करीब चार महीने पहले उनकी पत्नी ने घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में वह बेलीपार में अपने पुश्तैनी घर में रहते हैं।
महिला पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने में बुलवाया तो उसने शिकायत की कि उसका पति उसे खर्च के लिए रुपये नहीं देता है। पति ने यह भी कहा कि पत्नी उसका ख्याल नहीं रखती है। वह बच्चों को अधिक समय देती है। महिला पुलिस कर्मियों के समझाने पर दोनों फिर से एक रहने को राजी हो गए।
इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत पर आपसी विवाद के मामलों में सुलह समझौता कराया जा रहा है। जब बात नहीं बनती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई भी की जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें