कांग्रेस के बैलगाड़ी प्रदर्शन के दौरान बैल बिदका, भगदड़ से अफरा-तफरी

 डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी सोमवार दोपहर गोलघर पहुंचे थे वह एक बैल के सहारे बैलगाड़ी लेकर आए थे। भीड़ के बीच नारेबाजी सुनकर बैल कूदने लगा। देखते ही देखते बैलगाड़ी से बैल निकल गया और भागने लगा।

गोलघर से भागते हुए बैल नगर निगम परिसर में घुस गया। यहां भी काफी देर अफरातफरी मची रही। इस बीच प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले जाकर बैठा दिया।

एक बैल के सहारे लेकर आए थे बैलगाड़ी

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी सोमवार दोपहर गोलघर पहुंचे थे वह एक बैल के सहारे बैलगाड़ी लेकर आए थे। भीड़ के बीच नारेबाजी सुनकर बैल कूदने लगा। देखते ही देखते बैलगाड़ी से बैल निकल गया और भागने लगा। बचने के लिए कांग्रेसी इधर-उधर भागने लगे। कुछ कांग्रेस जमीन पर भी गिर पड़े। भीड़ देखकर बैल जहां चाहा वहां तक लोगों को दौड़ाया। बैल जिधर दौड़ता हुआ जा रहा था, उधर के लोग डर के कारण सड़क के किनारे खड़े हो जा रहे थे। बड़ी मुश्किल से कांग्रेसी किसी तरह से बच पाए। बैल के भागने के बाद कांग्रेसियों ने खुद ही बैलगाड़ी खींची।

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्‍यवृद्धि का कर रहे थे विरोध

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। सरकार इनकी कीमतें नियंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। विश्व बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बहुत कम हैं लेकिन सरकार अपना खजाना भरने के चक्कर में देश की जनता को महंगाई की आग में झोंक रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें ज्यादा होने के कारण हर वस्तु की कीमतें बढ़ी हैं। यातायात, खेती समेत सभी कार्य महंगे होते जा रहे हैं जनता परेशान है।

टिप्पणियाँ