बिहार की तरफ जाना है तो हो जाएं सतर्क, रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : बिहार में बाढ़ विकराल रूप धारण करने लगी है। बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया है। जिसके चलते ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है और कई ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 248 एवं सगौली यार्ड पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए, सगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर यातायात बाधित होने के कारण मंडुवाडीह से 07 जुलाई 2021 को चलने वाली 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर तथा मुजफ्फरपुर से 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह स्पेशल निरस्त कर दी गई। 

इन ट्रेनों का बदला मार्ग

- आनंद विहार टर्मिनस से 06 जुलाई 2021 को प्रस्थान करने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- आनंद विहार टर्मिनस से 06 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।

- मुजफ्फरपुर से 07 जुलाई 2021 को प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- रक्सौल से 07 जुलाई 2021 को प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।

- सहरसा से 07 जुलाई 2021 को प्रस्थान करने वाली 05529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- बरौनी से 07 जुलाई 2021 को प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

टिप्पणियाँ