न्यू न्यायालय अधिवक्ता समिति ने कमिश्नर का किया स्वागत

डॉ0 एस0 चंद्रा

          गोरखपुर : कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कहा है कि वादकारियों को त्वरित न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह शत प्रतिशत पारदर्शिता से कार्य करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे और इस पद की गरिमा को कभी भी नीचे नहीं जाने देंगे। मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी न्यू न्यायालय अधिवक्ता समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं को त्वरित गति से न्याय देना पहला दायित्व होगा किसी भी पीड़ित को बेवजह किसी भी न्यायालय में परेशान करने का कार्य किसी के द्वारा किया जाता है तो उसके लिए हमारे यहां दरवाजा खुला है वह अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकता है उसे न्याय देने का भरसक प्रयास किया जाएगा यह तभी संभव है जब अधिवक्ता समिति सहयोग करें न्यू न्यायालय अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष आर डी लाल यादव व मंत्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आए हुए न्यू न्यायालय अधिवक्ता समिति अधिवक्ताओं ने एक सुर में मंडलायुक्त की बातों से सहमत हुये। मंडलायुक्त ने कहा कि कमिश्नरी परिसर में 2 से 3 महीने के अंदर अधिवक्ताओं व अधिकारियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिसके लिए अधिवक्ताओं व वादकारियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा माननीय मुख्यमंत्री ने जिस उम्मीद पर हमें गोरखपुर का कमिश्नर नियुक्त किया है उनके उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरने का काम करूंगा। इस दौरान अपर आयुक्त रतीभान सहित न्यू न्यायालय अधिवक्ता समिति पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ