मा0 राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के दिनांक 28.08.2021 के जनपद गोरखपुर आगमन के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन मार्ग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा, जो प्रातः समय 06ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
1-कार्यक्रम स्थल पिपरी भटहट में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होगे-
(क)-संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से उतरकर नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
ख-वाराणसी,बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
ग-कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग,, कूड़ाघाट,मोहद्दीपुर कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
घ-देवरिया की तरफ से कार्यकम में में आने वाले वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
च-पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
छ-महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जायेगे।
ज-सोनौली,फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनपीपीगंज से मिरचाइन चैराहा, मंलग स्थान तिराहा होते हुये कार्यक्रम स्थल पार्किंग फन एण्ड लर्न इण्टर कालेज करतहिया तक जायेगें।
2-कार्यक्रम स्थल सोनबरसा मेडिकल कालेज में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होगे-
(क)-संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से जंगल कौड़िया फोरलेन से होते हुये कार्यक्रम स्थल पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
ख-वाराणसी,बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चैराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, स्पोर्ट कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
ग-कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग,, कूड़ाघाट,मोहद्दीपुर कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चैराहा, स्पोर्ट कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
घ-देवरिया की तरफ से कार्यकम में में आने वाले वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चैराहा, स्पोर्ट कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
च-पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजान्ची चैराहा, स्पोर्ट कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
छ-महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते गुलरिहा, झूगिंया मेडिकल कालेज, खजान्ची, स्पोर्ट कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
ज-सोनौली,फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आयेगे।
3-भारी वाहनों के लिये यातायात डायवर्जन-
1-कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नही करेगे।ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जायेगे।
2-देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन रामनगर करजहाॅ से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जायेगे।
3- बाघागाड़ा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन बाघागाड़ा से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जायेगे।
4-कालेसर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन कालेसर से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जायेगे।
5-सोनौली,फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन कैम्पियरगेज से डायवर्ट किये जायेगे, ये वाहन मेहदावल संतकबीर नगर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। इसी रास्ते रोडवेज की बसे आयेगी एवं जायेगी।
6-महराजगंज से आने वाले वाहन परतावल बाजार से पहले फोरलेन पर खड़े कराये जायेगे।
रोडवेज की बसेः-
1-कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कोनी जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहाॅ उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
2-देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे रामनगर करजहाॅ देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
3-वाराणसी,बड़हलगंज की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर करजहाॅ से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
4-लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कालेसर से फोरलेन होते हुये बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ, से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
आर0एस0 गौतम पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें