निर्वाचक नामावली मे संशोधन का विशेष कैम्प 14 को

गोरखपुर,( पवन गुप्ता )उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में निरन्तर पुनरीक्षण-2021 के अन्तर्गत 15 जनवरी 2021 से जिन मतदाताओं द्वारा अपना नाम बढ़ाये जाने हेतु अपने यूनिक मोबाइल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP potal के माध्यम से पंजीकृत कराते हुए आवेदन ऑनलाईन किया गया है। उनके मोबइल नम्बर निर्वाचक नामावली के डेटावेस में उपलब्ध है, वे मतदाता voter Helpline Mobile App अपने मोबइल फोन के Google Play Store से डाउनलोड कर या NVSP potal पर अपना ई0 मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-ईपिक) डाउनलोड कर सकते है।

उक्त डाउनलोडिंग कार्य में कोई समस्या आ रही हो तो विशेष कैम्प दिवस 14 अगस्त 2021 को अपने नजदीकी मतदेय स्थल में पूर्वान्ह्न 11.00 बजे उपस्थित होकर बूथ लेवल आफिसर (बी0एल0ओ0)/सुपरवाईजर से सम्पर्क कर डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

टिप्पणियाँ