(पवन गुप्ता)
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या जाने वालों की सुविधा के लिए सरकार दिल्ली से सीधे अयोध्या के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है ऐसा मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है, बताया जा रहा है कि दोनों शहर के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की एक टीम अयोध्या गई थी और इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण पर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है।कहा जा रहा है कि बुलेट ट्रेन का संभावित स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर हाईवे बाईपास पर बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट के एकदम पास होगा कॉरपोरेशन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी के लिए आवेदन भी किया है।कहा जा रहा है कि अयोध्या अब सीधे दिल्ली से जुड़ेगा।NHSRCL के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे राज्य के अलग-अलग विभागों से एनओसी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘NOC मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा वहीं दिल्ली और अयोध्या को जोड़ने के लिए, लखनऊ और अयोध्या के बीच में अलग रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा।’
परियोजना को धरातल पर आने में 7 से 8 साल का समय लगेगा
अयोध्या में बुलेट ट्रेन स्टेशन के लिए NHSRCL को जमीन राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन जल्दी ही परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप देगा। यह उम्मीद जताई गई कि इस परियोजना को धरातल पर आने में तकरीबन सात से आठ वर्ष का समय लगेगा।
लखनऊ से अयोध्या के लिए अलग से पटरी बिछाई जाएगी
परियोजना में 941.5 किलोमीटर के लिए नई पटरी बिछाई जाएगी इस परियोजना में रामनगरी को शामिल करने के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए अलग से पटरी बिछाई जाएगी। खबर ये भी है कि अयोध्या के लिए बुलेट ट्रेन ट्रैक को नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना है, जेवर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल में ही बुलेट ट्रेन स्टेशन भी बनाने का प्रस्ताव है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें