बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को मंडल के 84 जनपद के 49 परीक्षा केंद्रों पर होगा संपन्न

पवन गुप्ता


 गोरखपुर।उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त    आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री/ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश की 240000 सीटों के लिए गोरखपुर मंडल में 35299 परीक्षार्थी 84 परीक्षा केंद्रों पर अपने अपने भाग्य का फैसला के लिए परीक्षा देंगे। गोरखपुर जनपद के 49 परीक्षा केंद्र पर एक 21559 देवरिया के 18 परीक्षा केंद्रों पर 6440 कुशीनगर के 10 परीक्षा केंद्रों पर 4400 महराजगंज के 7 परीक्षा केंद्रों पर 2700 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला अधिकारी विजय किरन आनंद आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त अजय कांत सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश दिनेश कुमार पी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  रामसेवक गौतम उच्च शिक्षा अधिकारी एके मिश्रा डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया प्रोफ़ेसर सुषमा पांडेय प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह सहित अन्य से कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए नकल विहीन सीसी कैमरे की निगरानी में होना चाहिए परीक्षा शांति व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 मिनट के अंतराल पर परीक्षार्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से झोड़ा जाए जिससे आवागमन प्रभावित ना हो आम जनमानस को परीक्षा छूटने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए जिससे ट्रैफिक के सुचारू रूप से चलता रहे। यूपी बीएड जेईई 2021 के जरिए राज्य के करीब 2900 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। इनमें बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें हैं।

इससे पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। अब 6  अगस्त को प्रवेश परीक्षा कराया जायेगा।

उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते साल करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था। बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ऐसे कॉलेज जिन्हें 31 जुलाई तक बीएड कोर्स चलाने की संबद्धता दी गयी, वह काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। अभी तक 10 मई तक संबद्धता पाने वाले कॉलेजों को ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। बीएड कोर्स की करीब सवा दो लाख सीटें हैं।बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा। इस तरह कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी। दोनों पेपरों में खंड ए सभी के लिए अनिवार्य होंगे। 

पहले प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को हिंदी या अंग्रेजी में से एक भाषा चुननी होगी। जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे खंड में अभ्यर्थियों को अपने विषय वर्ग के ही प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ