चौरीचौरा, (विश्वदेव सर्राफ) कल रात्रि 7.30 बजे मंगल विवाह भवन में एस पी क्राइम गोरखपुर श्री महेंद्र पाल सिंह ने नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के व्यापरियों के साथ चौपाल में परिचय, चर्चा, सुझाव सहित संवाद किए l
चैंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने बताया भोपा बाजार चौराहे पर जाम कि विकट समस्या है़ यहाँ से स्टैंड हटा कर मालगोदाम के पास व मुंडेरा बाजार,भोपा बाजर के सभी मुख्य चौराहे पर सी सी टीवी कैमरा लगाने कि बात कि इस पर एस पी क्राइम गोरखपुर ने दो दिन के अंदर भोपा चौराहे से स्टैंड हटाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को आदेश दिए सी सी टीवी कैमरा लगाने हेतु चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रस्ताव इसका बन चुका है़ जल्द ही लगाने का कार्य होगा l
चौपाल में रमेश चंद्र जायसवाल,बाबी जायसवाल, पीउस खेतान ,संदीप सूरेका, तारकेश्वर जायसवाल,अभय लाट ,संजीव जायसवाल,आनंद जायसवाल,दिलीप जायसवाल,संजय वर्मा ने बाजार से सम्बन्धित अपने अपने सुझाव दिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें