आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष समृद्धि एवं विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा - भुवनपति निराला

चौरीचौरा,  (विश्वदेव सर्राफ) भारत की आजादी के महापर्व, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर चैंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल चौरी चौरा के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला के द्वारा विश्वा क्लासेज पर ध्वजारोहण किया गया  l भुवनपति निराला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष समृद्धि एवं विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।इस अवसर पर विश्वजीत जायसवाल ,राज कुमार शर ,दिलीप गुप्ता ,रौशनी मोदनबाल ,आँचल गुप्ता ,दीपांसी मौर्या, निखिल गुप्ता ,हिमांशु शिंह, दीपक व सभी कोचिंग के अध्यापक ,छात्र व छात्राएँ उपस्थित रहे l



टिप्पणियाँ