गोरखपुर,(पवन गुप्ता) गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी से कौड़ीराम रोड पर चौकी से चंद कदमों के दूरी पर बीच रोड में बने डीवाइडर पर आज रक्षाबंधन के दिन करीब 7 बजे के आसपास उस डीवाइडर से बाइक टकरा गई। डीवाइडर में बाईक के टकराने से बाइक सवार व उस पर बैठे 2 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई और 1 महिला भी बैठी थी वह कुछ देर के लिये घबरा गई। आस पास के लोगो के अनुसार महिला राख़ी बाधने के लिये निकली थी
हादसे के इस डीवाइडर से छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई है। इस डिवाइडर पर दुर्घटनाओं के होने में यह भी कारण शामिल है जैसे डिवाइडर का कई सालों से टूटा होना, डीवाइडर पर रेडियम लाईट का न होना, डीवाइडर के पास लगे बिजली के पोल पर समय समय पर लाइट नही जलना, और डिवाइडर के बगल में रोड के किनारे ठेले आदि की दुकानों का लगना आदि।
इस डीवाइडर पर दुर्घटनाओं को लेकर कई बार खबर चल चुकी है लेकिन कभी भी रोड से सम्बंधित व्हिभाग ने इसको सही करने का बीड़ा नही उठाया। हो सकता हो कभी कोई बड़ी अनहोनी होने के बाद प्रशासन की नज़र इस डिवाइडर पर पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें