किसान खरीफ गोष्ठी का हुआ आयोजन

गोला गोरखपुर, (पवन गुप्ता)विकास खंड गोला के सभागार में आयोजित किसान खरीफ गोष्ठी का आयोजन हुआ।गोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश भारती ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान भाईयों के लिए कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार की लाभप्रद योजनाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित आदि योजनाएं हैं जिसका लाभ हर किसानों भाईयों को मिल रहा है।विशिष्ट अतिथि भाजपा निकाय प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक श्याम नारायण दुबे कहा कि किसान भाइयों केे लिए सरकार खेतों की बुवाई आदि  के लिए कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार के यंत्र जिससे खेतों उपजाऊ बनाने के लिए इसका प्रयोग करें। जिससेे उपज अच्छी होगी और आमदनी भी अच्छा होगा।वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने किसानों को धान की फसल में लगने वाली बीमारी फाल्स स्मट हर्दा रोग जिससे किसानों को बहुत नुकसान होता है उस पर विस्तृत चर्चा किया।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रधान संघ के अध्यक्ष संपूर्णानंद शुक्ला ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने वीज शोधन करने और खेती से लाभ प्राप्त करने के अपने अनुभवों को साझा किया।जिला कार्यसमिति सदस्य व मण्डल महामंत्री मनोज तिवारी अरुणाकर सिंह अनिल सिंह रामभरोस ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीटीएम अखिलेश पाण्डेय ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फसलों में रोग कीटों पर नियंत्रण एवं जैविक खेती पर जानकारी दी।अवसर पर राज नारायण यादव दीपांकर सरोज शेषनाथ पाल विजेंद्र प्रसाद प्रगतिशील किसान बैजनाथ दुबे सुनील पाठक गिरिजेश नायक आशा देवी मंजू देवी रिंकू यादव राम सुरंजन राम नगीना सुरेश सिंह गोरखनाथ यादव रामकृपाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ