झाड़ फुक के चक्कर मे सोखा ने मासूम के पूरे शरीर को अगरबत्ती से जलाया


गोरखपुर,( पवन गुप्ता )गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत झाड़-फूंक करने वाले कथित सोखा का अमानवीय चेहरा सामने आया है ।सरहरी चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा सियारामपुर टोला तीनडार निवासी कन्हैया ने अपने बीमार बेटे को झाड़ फुक के लिए सरहरी चौकी के ग्रामसभा ठाकुरपुर न दो के एक कथित सोखा के यहां ले गया।कथित सोखा ने झाड़-फूंक के नाम पर 6 वर्ष के बच्चे का पूरा शरीर अगरबत्ती से जला दिया इससे बच्चे की हालत खराब हो गयी। इसकी सूचना बच्चे के पिता ने सरहरी चौकी को दी ।सूचना पर मौके पर पहुची सरहरी पुलिस कतिथ सोखा के खिलाफ केस पंजीकृत कर जाच कर रही है।गुलरिहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा सियरामपुर टोला तीनडार निवासी कन्हैया का 6 वर्षीय पुत्र कृष्णा का कुछ दिनों से पेट दर्द कर रहा था।कन्हैया अपने बेटे की दवा कई जगह कराया लेकिन बीमारी ठीक नही हो रही थी ।किसी ने बताया की इसको किसी ने जादू टोना कर दिया होगा किसी सोखा को दिखा दो हो सकता वह उसको ठीक कर दे। कन्हैया अपने बीमार बेटे को झाड़ फुक कराने के लिए सरहरी चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा ठाकुरपुर न दो के टोला बोहा निवासी मोहित निषाद पुत्र शिवचरण के यहां झाड़ फूंक कराने ले गया।आरोप है कि मोहित ने झाड़ फुक के नाम पर अगरबती से कृष्ना के पूरे शरीर को पूरे दो दिन जलाता रहा जिससे कृष्ना की हालत खराब होने लगी। रविवार को इसकी सूचना कृष्ना के पिता कन्हैया ने सरहरी चौकी पर दी।सरहरी पुलिस मौके पर पहुचकर कथित सोखा को पकड़कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवही में जुट गई।

टिप्पणियाँ