महिला नसबंदी में गोरखपुर सूबे में अव्वल

रामकृष्ण पट्टू


 गोरखपुर, प्रदेश में 11 से 31 जुलाई तक चले विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान कुल 1508 महिलाओं को नसबंदी की सेवा देकर गोरखपुर जिले ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है । परिवार नियोजन की अन्य  सात विधाओं में भी जिला टॉप टेन की सूची में है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार ने बताया कि यह सफलता प्रतिदिन की रणनीति, अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टनर संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की मदद से संभव हो सकी है  ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यूपीटीएसयू से जुड़े जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ (डीएफपीएस) प्रतिदिन राज्य स्तर पर गोरखपुर की रैकिंग की रिपोर्ट देकर लक्ष्य अर्जित करने के लिए उत्साहित करते थे । जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) पंकज आनंद समेत पूरी टीम ब्लॉक से कोआर्डिनेट करती थी और ब्लॉक की टीम अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के जरिये रैकिंग सुधारने के प्रयास में जुटी थी । इसके सुखद परिणाम सामने आए हैं । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में  स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)-द चैलेंज इनीशिएटिव फॉर हेल्दी सिटीज ने भी काफी सहयोग किया । स्वास्थ्य संचार के स्तर पर स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड  रिसर्च सीफॉर ने लोगों को जागरूक किया। सभी के सम्मिलित प्रयासों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय के दिशा-निर्देशन में यह सफलता मिली है ।


पखवाड़े की उपलब्धियां


विधा सेवा दी गयी प्रदेश में रैकिंग

महिला नसबंदी  1508 प्रथम स्थान

पुरुष नसबंदी      12   14वां स्थान

पीपीआईयूसीडी 1550 दूसरा स्थान

आयूसीडी 3188 आठवां स्थान

अंतरा इंजेक्शन 3789 दूसरा स्थान

छाया 15997 नौवां स्थान

कंडोम 2,21,460 दूसरा  स्थान

ओरल पिल्स 21481 पांचवां  स्थान

इमर्जेंसी पिल्स 10709 तीसरा स्थान


गत वर्ष के पखवाड़े की तुलना में बढ़े लाभार्थी


विधा पिछले वर्ष दी गयी सेवा            इस वर्ष दी गयी सेवा

महिला नसबंदी 334 1508

पुरुष नसबंदी 2 12

आयूसीडी 1372 3188

पीपीआईयूसीडी 1099 1550

अंतरा       1323 3789


कोविड प्रोटोकॉल के तहत दी गयी सेवा


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नसबंदी व अन्य सेवाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दी गयीं । नसबंदी के लाभार्थियों का एंटीजन टेस्ट किया गया और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही सेवा दी गयी । जिले में परिवार नियोजन की सेवाएं कोविड नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से दी जा  रही हैं ।

टिप्पणियाँ