गोरखपुर, ( पवन गुप्ता ) स्वतंत्रता दिवस की 75 वे वर्षगांठ पर डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराया तथा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखंडता सुरक्षित रखने तथा उसे सुदृढ़ बनाने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा। मैं यह भी पुष्टि करता हूं कि कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा और वर्ग भाषा और क्षेत्र से संबंधित मतभेदो और विवादों या अन्य राजनीतिक अथवा आर्थिक समस्याओं का समाधान शांति तथा संवैधानिक तरीके से करूंगा।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टाफ सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें